मसूरी-देहरादून मार्ग पर फिर हुआ भूस्‍खलन, यातायात तीसरे दिन भी बंद


देहरादून / उत्तराखंड में बारिश से कुछ राहत मिली है। अधिकतर जिलों में पिछले तीन से बेहद कम बारिश हुई है। ऐसे में चारधाम समेत सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर ग्‍लोगी पॉवर हाउस के उपर फिर से भूस्‍खलन हुआ है। पीडब्‍ल्‍यूडी की टीम मार्ग से मलबा हटा रही है। मार्ग पर यातायात तीसरे दिन भी बंद है।


मानसून की सक्रियता कम होने से उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थम गया है। जिससे भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने का क्रम भी कुछ कम हुआ है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत सभी प्रमुख मार्गों पर आवाजाही हो रही है। जबकि, करीब 30 छोटे संपर्क मार्ग बंद हैं। जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, बुधवार को भी मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। तीन सितंबर को देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में एक से दो दौर की भारी बारिश हो सकती है।


Source: agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post