मसूरी गोलीकांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में 293 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्पीकर ने राशन किट की वितरित


ऋषिकेश /  उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आज उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत आज 293 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राशन किट का वितरण किया गया ।


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बाल्मीकि नगर, शांति नगर, सर्वहारा नगर आदि क्षेत्र के श्रमिकों को आज श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट वितरित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को राशन किट एवं सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए प्रदान की जा रही सुविधाएं दी जा रही है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन निर्माण में अनेक लोगों ने अपनी शहादत दी है आज उन्हें भी हमें स्मरण करना चाहिए l


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि श्रमिकों के प्रत्येक समस्या का समाधान किया जा रहा है उन्होंने कहा है कि इस कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में हर क्षेत्र के श्रमिकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। पंजीकृत श्रमिकों सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मिले इसलिए राशन की किट, छाते, आदि वितरित की किए जा रहे है ।


आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 293 पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट वितरित की । श्री अग्रवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना का लाभ मिलना चाहिए कोई भी श्रमिक सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए । .            


         श्री अग्रवाल ने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ हैl इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करें उन्होंने मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग एवं गर्म पानी पीने की सलाह भी दी l


      इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने कहा है कि पंजीकृत श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना का लाभ दिया जाएगा 


        इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम छटटू, पार्षद विकास तेवतिया , पार्षद तनु तेवतिया, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सोभन सिंह कैंतूरा, भाजपा मंडल महामंत्री सुमित पवार, रविंद्र बिडला, नंदकिशोर जाटव , राजू नरसिम्हा आशा गुप्ता, जय कुमार उपाध्याय , सुमित सेठी ,प्रधान भगवान सिंह, चंद्रमोहन पोखरियाल, अनीता राणा, समा पंवार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post