एक बार फिर शर्मशार हुई इंसानियत..पैसो में हुआ शव का सौदा


काशीपुर /उधम सिंह नगर / धरती पर भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर को कहा जाता है लेकिन निजी अस्पताल पैसों के लालच के चलते डॉक्टरों की छवि को धूमिल करते जा रहे है..


अब अस्पताल लोगों के उपचार के बदले नहीं बल्कि एक बिजनेस के तौर पर तैयार होने लगे हैं. देखिए यह रिपोर्ट में की किस तरह निजी अस्पताल इंसानियत को तारतार करने वाली घटना को अंजाम दे रहे है.


फिल्मी दुनिया में देखा होगा कि निजी अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार वालों को उसका शव देने से पहले पैसे वसूले जाते हैं और पैसे न मिलने पर शव न देने की बात कहते हैं.


ऐसा ही इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला काशीपुर में सामने आया है. जहां उजाला हॉस्पिटल के अस्पताल प्रबंधन ने मृत व्यक्ति के शव को देने से पूर्व एक लाख रुपए जमा कर शव ले जाने के लिए परिजनों को कह दिया.


बता दें कि 11 दिन पहले सड़क हादसे में ग्राम कुंडेश्वरी निवासी जसवंत सिंह घायल हो गया था.


Source :GKM news


टिप्पणियाँ

Popular Post