आफिस से घर जा रहे पत्रकार पर हमला, पुलिस कर रही तहरीर का इंतजार


अमेठी / जिले में बीती रात घर से आफिस जा रहे पत्रकार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया है। गंभीर हालत में पत्रकार का इलाज़ हो रहा है। वहीं जायस कोतवाली पुलिस का कहना पीड़ित पत्रकार की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली। 


आपको बता दें यह घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के खरौली गांव की है । पुरानी रंजिश में गांव के बाहर दबंगो ने पत्रकार मनीष सिंह को लाठी डंडो से पीटा है । इलाकाई पुलिस की सजगता यह है कि वह तहरीर का इंतजार कर रही है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ