स्मैक की तस्करी करते दो नशे के सौदागर गिरफ्तार, कब्जे से 96.95 ग्राम स्मैक बरामद


ऋषिकेश/ मुनी की रेती थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 96.95 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 7 लाख रुपये कीमत है।


मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि ढालवाला क्षेत्र में दो नशे के सौदागर की स्मैक की तस्करी करने पहुंचने वाले हैं। सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध रूप से जा रहे दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। उनकी तलाशी में पुलिस ने स्मैक बरामद की।



एसओजी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान अकरम पुत्र बाबू और जाहिद पुत्र अशोक निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुनिकीरेती, तपोवन व लक्ष्मण झूला क्षेत्र में महंगे दामों पर स्मैक बेचने का जुर्म कबूल किया है। बताया दोनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए टिहरी भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई विक्रम बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह एसओजी, कांस्टेबल दीपक एसओजी, कॉन्स्टेबल राजवर्धन (एसओजी, कांस्टेबल विकास सैनी एसओजी, कांस्टेबल राकेश एसओजी, कॉन्स्टेबल उबेद एसओजी, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार चौकी ढाल वाला आदि रहे ।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post