नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,डीएसपी पतिऔर वकील पत्नी गिरफ्तार

 


पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में डीएसपी और उनकी एडवोकेट पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी नरपिंदर सिंह मनसा जेल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं।

जबकि आरोपी पत्नी जज बनकर लोगों से ठगी करती थी।पंजाब के लुधियाना में पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के आरोप में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनकी एडवोकेट पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जज बनकर ठगी करती थी।

एजेंसी के मुताबिक लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीप किरण (35) और उसके पति नरपिंदर सिंह (41) के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नरपिंदर सिंह मनसा जेल में उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात हैं। दोनों आरोपी यानी नरपिंदर और दीप किरण लुधियाना के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय मोती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके साथ ही पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है। इसमें तीन वर्दी बिना नेमप्लेट वाली है,जबकि एक वर्दी पर महिला सब इंस्पेक्टर की नेमप्लेट लगी हुई थी।

टिप्पणियाँ

Popular Post