बाबा रामदेव के स्टोर की फ्रेंचाइजी दिलाने वाला 20 हजार का वांटेड फ्रॉड बिहार से गिरफ्तार

 


सहारनपुर पुलिस ने बाबा रामदेव के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 20 हजार के वांटेड फ्रॉड को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक साल 2018 से फरार चल रहे चंद्रशेखर पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब 2023 में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिहार के बेगूसराय में छिपा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया।

ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस इसे बिहार से सहारनपुर लेकर आई। सहारनपुर पहुंचने पर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करी थी। सहारनपुर एसपी सिटी के मुताबिक साल 2018 में राहुल त्यागी नाम के शख्स से तीन लाख रुपये की ठगी हुई थी।

कोतवाली मंडी क्षेत्र में तोता चौक पर रहने वाले राहुल ने बताया कि यह ठगी सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी । आरोपियों ने राहुल को बाबा रामदेव की दवाइयों की फ्रेंचाइजी दिलाए जाने का झांसा दिया था । इन आरोपियों ने राहुल त्यागी से एडवांस सिक्योरिटी के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे इसके बाद राहुल ने कोतवाली मंडी पहुंचकर छह लोगों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराई थी।

पकड़ा गया आरोपी एक गैंग का सदस्य है,अभी तक इस गैंग के छह लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। सहारनपुर पुलिस अन्य पांच के खिलाफ कुर्की की तैयारी कर रही है। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्यवाही पूरी कर चुकी हैअब कुर्की यानी धारा 183 की कार्यवाही शेष है। एसपी सिटी के अनुसार पकड़े गए आरोपी से कोई रकम बरामद नहीं हो सकी है। आरोपी का कहना है कि उसने वर्ष 2018 में ठगी गई रकम को खर्च कर दिया है।

टिप्पणियाँ