कोरोना वायरसः यूएस से लौटे छात्र में मिला नया वैरियंट,आइसोलेशन में

 


देहरादून: विगत 27 दिसम्बर को यूएस से लौटे छात्र में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट की पुष्टि हुई है। नये वेरिएंट का मरीज मिलने से ये बात साफ है कि उत्‍तराखंड में भी कोरोना के नए वैरियंट ने दस्‍तक दे दी है।

जानकारी के मुताबिक राज्‍य में नए वैरियंट का पहला मरीज मिला है उक्‍त मरीज 27 दिसंबर को यूएस से लौटा था। एयरपोर्ट पर उसका सैंपल लिया गया था जिसके बाद उसके नए वैरियंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

फिलहाल छात्र को आइसोलेशन में रखा गया है वह यूएस में रहकर पढ़ाई करता है। आज मंगलवार को छात्र के माताःपिता के सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि छात्र और उसके माता-पिता में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है।

छात्र ने कोरोना टीके की दोनों डोज ली हैं। उसकी कोविड रिपोर्ट 30 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी कल सोमवार को जीनोम सिक्‍वेंसिंग में नए वैरियंट की पुष्टि हुई है।

टिप्पणियाँ

Popular Post