नए वेरिएंट ओमीक्रोन की टेस्टिंग किट को आइ.सी.एम.आर ने दी मंजूरी



 नयी दिल्ली  / देश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ रहे संक्रमण के बीच में एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि ओमीक्रोन की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर) ने ओमीस्योर किट को अपनी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें ओमीस्योर टेस्टिंग किट को टाटा मेडिकल ने तैयार करी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई स्थित टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड ने आरटी.पीसीआर किट ओमीस्योर का निर्माण किया है, जिससे कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की टेस्टिंग में काफी समय बचेगा।  आपको बता दें ओमीक्रोन की टेस्टिंग भी कोरोना के दूसरे वेरिएंट की तरह ही होगी। दूसरे आरटी.पीसीआर टेस्ट की ही तरह नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा और फिर ओमीस्योर किट के माध्यम से 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। ओमीस्योर से जांच का तरीका कोई अलग नहीं है। गौरतलब है कि आईसीएमआर टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड को ओमीस्योर टेस्टिंग किट के लिए 30 दिसंबर को ही अपनी मंजूरी दे दी थी लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है।  अब तक देश के 23 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या फिर विदेश चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382 केरल में 185 राजस्थान में 174 गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 मामले अब तक सामने आए हैं। 

टिप्पणियाँ

Popular Post