एम्स के 50 डॉक्टरआइसोलेशन में,बाकी डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द



 एक बार फिर कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की चपेट में आम लोगों के साथ डॉक्टर भी आने लगे हैं। आपको बता दें कि  बीते दिन एम्स में भी 6 डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी।  इसके बाद अब आज मंगलवार को लगभग 50 डॉक्टर को आईशोलेशन में रखा गया है। गौरतलब है कि  कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।  वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने पर अब दिल्ली एम्स ने छुट्टी पर गए डॉक्टर्स को फौरन ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा है। अभी सुबह बताया गया कि, एम्स ने 5 जनवरी से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का शेष भाग रद्द कर दिया है और फैकल्टी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने के आदेश दिए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के पेशेनज़र ये फैसला लिया गया है, इसके अलावा एम्स और सफदरजंग में डॉक्टर्स और अन्य हेल्थ कर्मी भी कोरोना की चपेट में हैं ऐसे में अस्पताल फुल स्ट्रेंथ में काम करना चाहता है।

टिप्पणियाँ

Popular Post