नीति आयोग की रिपार्ट में खुलासा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक पायदान नीचे लुढ़का उत्तराखंड

 


देहरादून /  नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक में उत्तराखंड एक पायदान और नीचे लुढ़का है। उत्तराखंड की ओवरआल रैंकिंग 15 आंकी गई है। बीते वर्ष उत्तराखंड ओवरआल परफार्मेंस में 14वें स्थान पर था। हालांकि, क्रमिक सुधार के मामले में उत्तराखंड 13वें स्थान पर है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में उत्तराखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी की ओर भी इंगित किया है।सोमवार को नीति आयोग ने देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मानक पर चौथे सर्वे की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में उत्तराखंड को उन चार राज्यों में शामिल किया गया है जिनकी श्रेणी नीचे गिरी है। हालांकि क्रमिक सुधार में उत्तराखंड ने 0.58 अंक की वृद्धि की है। कुल 44.21 अंक लेकर भी उत्तराखंड एक पायदान नीचे आया है। लिंगानुपात में उत्तराखंड को हजार बालकों में 840 बालिकाओं के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य में शामिल किया गया है।कार्यालयों में आइटी के प्रयोग के मामले में भी उत्तरखंड को पिछड़े राज्यों में शामिल किया गया है। इसके साथ ही फर्स्ट रेफेरल यूनिट के मामले में भी उत्तराखंड में 21.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी उत्तराखंड का प्रदर्शन खराब रहा है। सुशासन और सूचना प्रसार के क्षेत्र में उत्तराखंड 11वें स्थान पर रहा है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के मामले में उत्तराखंड छठे स्थान पर है। हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी उत्तराखंड में सबसे अधिक दर्शायी गई है। उत्तराखंड ने कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इनमें जिला अस्पतालों की संख्या, मृतकों की सूचना दर्ज करने व टीबी के मामलों की सूचना रखना शामिल है।टिहरी जिले के अंतर्गत तपोवन नगर पंचायत की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में इस नगर पंचायत के गठन पर मुहर लगाई गई थी।सचिव (प्रभारी) शहरी विकास विनोद कुमार सुमन की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत तपोवन में तपोवन, घुघत्याणी तल्ली व मल्ली, जामरी काटल, पाथो मध्ये बिलखेत तोक के 97.485 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया गया है। इस नगर पंचायत की जनसंख्या 3890 होगी।

टिप्पणियाँ

Popular Post