निर्माणाधीन मॉल में खुदाई के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत



 झांसी में सोमवार दोपहर इलाइट चौराहे के पास निर्माणाधीन मॉल में खुदाई के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूर दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है।थाना नवाबाद क्षेत्र के अंतर्गत डमरू सिनेमाघर के पास मॉल का निर्माण चल रहा है। यहां जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे खुदाई के दौरान अचानक ऊपर रखा मलवा गिर गया। मलवा करीब बीस फीट नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर। उस दौरान वहां चार मजदूर काम कर रहे थे। इनमें रामप्रकाश कुशवाहा (40) पुत्र मुन्नालाल, दलू (45) पुत्र मिंबा भागचंद्र पुत्र भज्जू (30) निवासी सैंयर थाना प्रेमनगर मलबे में दब गए। आसपास में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद अन्य मजदूर उनको बचाने के लिए दौड़े। किसी तरह दलू एवं भागचंद्र को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से रामप्रकाश को मलबे से बाहर निकाला गया। मलबे से निकालकर तीनों को अस्पताल भिजवाया गया। रामप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों को भर्ती कराया गया, लेकिन अधिक रक्त बह जाने से रामप्रकाश की थोड़ी देर में मौत हो गई। सीओ सिटी राजेश राय का कहना है कि घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं इस मामले में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृत मजदूर के पिता मुन्नालाल की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने बिल्डर रमेश राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र के मुताबिक नामजद रिपोर्ट दर्ज करके मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है।



टिप्पणियाँ