तेज रफ्तार ने उजाड़ा पूरा परिवार, बोलेरो हादसे में दूल्हा, बहन और रिश्तेदारों की दर्दनाक मौत

 


मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जुनावई थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हा सूरज पाल (20 वर्ष) समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हा और उसका परिवार शादी समारोह के लिए सिरसौल गांव जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, संभल जिले के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम के बेटे सूरज पाल की शादी बदायूं जिले के सिरसौल गांव में तय हुई थी। बारात की 11 गाड़ियाँ पहले ही निकल चुकी थीं, जबकि एक बोलेरो पीछे रह गई थी जिसमें दूल्हा और उसके परिजन सवार थे। शाम करीब सवा सात बजे तेज रफ्तार बोलेरो जुनावई में जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बोलेरो से निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। खिड़कियां और दरवाजे फंस गए थे, जिन्हें हाथ से खोलना संभव नहीं था। अंततः जेसीबी मशीन की मदद से बोलेरो को सीधा किया गया और दरवाजे तोड़े गए, तब जाकर लोगों को बाहर निकाला जा सका।

डॉक्टरों ने दूल्हे सूरज पाल के अलावा उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22) और उनकी पत्नी मधु (20), ममेरा भाई गणेश (2), तथा बोलेरो चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। परिवार के अनुसार, एक माह पहले ही भीलवाड़ा (राजस्थान) से पैतृक गांव लौटे सुखराम का पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था और समारोह के बाद फिर राजस्थान लौटने की योजना थी। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने परिवार को तहस-नहस कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शादी वाला घर मातम में बदल गया। चीख-पुकार और रोते-बिलखते परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख सभी की आंखें नम हो गईं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंचे और हादसे का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बोलेरो तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है और 2 का इलाज जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव और पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रशासन की ओर से सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने भी सीएचसी पहुँचकर पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस हादसे ने पूरे संभल क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। एक ऐसा अवसर जो जीवन भर की खुशियों के लिए यादगार बनना था, अब अपनों की असमय मृत्यु के गहरे घाव के रूप में हमेशा के लिए स्मृति बन गया है। पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ