अनुशासन, समय प्रबंधन और परिश्रम से बनाएं उज्ज्वल भविष्य: मुख्यमंत्री

 


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर स्थित पर्यटक आवास गृह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चम्पावत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। यह कार्यक्रम ‘बाल संवाद’ के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में खेल गतिविधियों की प्रगति की जानकारी लेना तथा छात्र-खिलाड़ियों से उनकी आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा करना था।

मुख्यमंत्री ने रा.इ.का. चम्पावत के गौरव, रा.इ.का. पाटी की प्रीति, रा.बा.इ.का. टनकपुर की कंचन, रा.इ.का. चौमेल के सागर और रा.बा.इ.का. चम्पावत की मोनिका से संवाद किया। उन्होंने खेल सुविधाओं, संसाधनों और प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। छात्रों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे उनके खेल कौशल में निरंतर सुधार हो रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों को भी समान महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि नहीं, बल्कि खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने युवाओं को अमृतकाल का सारथी बताते हुए अनुशासन, समय प्रबंधन और कठोर परिश्रम के महत्व पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को सशक्त मंच देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य की खेल नीति और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना को युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम बताया।कार्यक्रम में चम्पावत, पाटी, चौमेल, टनकपुर और चमदेवल क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षण स्टाफ की भी बड़ी उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ