दोस्ती के नाम पर धोखा: स्कूटर पर बैठाकर ले गया और कर दी हथौड़े से हत्या
देहरादून : दून क्लब इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने पुराने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने करनपुर निवासी संतोष साहू के सिर पर हथौड़े से कई वार कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे और मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे, जबकि आरोपी शिबरन साहनी बिहार का निवासी है और देहरादून में राजमिस्त्री का काम करता था। दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी और वे अक्सर साथ समय बिताते थे। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे दोनों दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश के कारण न तो संतोष की सब्जी की बिक्री हो रही थी और न ही शिबरन को कोई काम मिला था। इसी दौरान संतोष ने शिबरन से मजाक करते हुए लूडो खेलने की बात कही। मजाक में कुछ ऐसे शब्द भी बोले गए जो शिबरन को नागवार गुजरे और वह गुस्से से बौखला गया।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों के बीच बढ़ते विवाद को शांत कराया। इस खींचतान के दौरान संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर चोट लग गई। इसके बाद शिबरन ने संतोष से कहा कि वह उसे अस्पताल ले चले। संतोष ने बिना किसी हिचकिचाहट के शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर रवाना हो गया। लेकिन जैसे ही वे रोजगार तिराहे के पास पहुंचे, शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर अचानक संतोष पर हमला कर दिया। एक के बाद एक उसने कई वार किए, जिससे संतोष लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
हड़बड़ाहट में दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए, लेकिन शिबरन वहीं नहीं रुका और उसने फिर संतोष के सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वार किए। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिबरन को हिरासत में ले लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया। संतोष के भाई राहुल साहू की शिकायत पर डालनवाला थाने में शिबरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है।
टिप्पणियाँ