हरिद्वार के छात्रों का नीट-2021 में दबदबा



  651 अंक पाने वाले मयंक वर्मा ने उत्तराखंड और संस्था का नाम रोशन किया। मयंक के पिता देवेंद्र वर्मा हरिद्वार की एक प्राइवेट फर्म में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शुरू से ही मयंक की पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखा। नीट परीक्षा में 641 अंक पाने वाली नेहा भट्ट ने धर्मनगरी का गौरव बढ़ाया है। नेहा के पिता माधवानंद भट्ट पेशे से सैफ हैं। 

उनका सपना था कि नेहा डॉक्टर बने। वहीं आसमा खान ने भी 655 अंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।अभिनव सिंह ने 613 अंक हासिल कर, अमृत गोयल ने 596 अंक, ग्रेसी सिंह ने 582 अंक, प्रेक्षा गोला ने 581 अंक, कुनाल सिंह 581 अंक अंक लाकर अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रवाही रावत ने 564 अंक लाकर एमबीबीएस के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। प्रवाही के पिता बैंक में कार्यरत हैं। 

सफल होने वाले अन्य छात्रों में अमन कुमार ने 548 अंक, एससी कैटेगरी में 543 अंक प्राप्त कर हिमांशु कुमार ने अपने माता-का सपना पूरा कर उत्तराखंड की मैरिट लिस्ट में टॉप रैंक हासिल की। वहीं हिमाद्री चौहान ने 543 अंक, जाकिर हुसैन अंसारी ने 525, अंशिका कुमारी ने 428 अंक, हर्ष कुमार ने 420 अंक, संदीप ने 381 अंक आदि छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया।कोटा क्लासेस में आयोजित एक सादे समारोह में मेयर अनिता शर्मा ने नीट परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें सम्मानित किया। 

कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा ने सभी सफल छात्रा-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि संस्था से कुल 45 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज के लिए मैरिट लिस्ट में जगह बनायी।कोटा क्लासेस के एकेडमिक हेड राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि सफल छात्रों को कोटा क्लासेस ऑनलाइन काउंसलिंग करायी जायेगी तथा चयनित सभी छात्रों को एमबीबीएस गर्वनमेंट कालेज की सीट मिलने की शत प्रतिशत उम्मीद जतायी। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया।

टिप्पणियाँ

Popular Post