देहरादून: रोडवेज कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल, आईएसबीटी में प्रदर्शन

 


 देहरादून /   रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने संविदा, विशेष श्रेणी और तकनीकी कर्मचारियों को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को आईएसबीटी में बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जब उनकी मांगें नहीं मानी गई तब तक आंदोलन जारी रहेगा।आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा। 

दिवाली का बोनस भी अभी तक नहीं मिल पाया। कोविड से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है और अभी तक आर्थिक मदद भी नहीं मिल पाई। उन्होंने 11 फीसदी महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप पर मकान किराया भत्ता देने समेत सभी मांगों के निराकरण की मांग की है।प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगें मानता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भगत, क्षेत्रीय मंत्री हरि सिंह, अध्यक्ष बालेश कुमार, राजवीर सिंह, राजीव खुल्बे, प्रकाश भट्ट, सतनाम सिंह, जगदीश बहुगुणा, जगदीश जोशी, चंद्रबल्लभ जोशी, बलजीत सिंह, अनिल उपाध्याय, कुंदन सिंह, अनूप बडोनी, विजय गोस्वामी, अशोक काला, राजेंद्र बडोनी, पप्पू सिंह, विनोद पौड़ियाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post