क्या राजस्थान में फिर बंद होंगे स्कूल ?

 


जयपुर के एक स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद  राजस्थान शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। राज्य में स्कूल खुलने के 22 दिनों में प्रदेश में 19 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पूरी क्षमता के साथ ऑफलाइन पढ़ाई की अनिवार्यता वाले राज्य सरकार के आदेश पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में राज्य के नए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आज अहम बैठक बुलाई है। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही खोलने के निर्देश दिए गए थे। गृह और चिकित्सा विभाग की राय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दोनों विकल्पों ऑनलाइन और ऑफलाइन को खोलने पर भी विचार किया जाएगा। बीडी कल्ला ने कहा कि आज सुबह करीब 11 बजे से 2 घंटे तक चली मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले निजी स्कूलों में बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट तैयार की गई है। आज शाम 4 बजे होने वाली बैठक में इसको रखा जाएगा। सभी जिलों के अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों से बात होगी। इसके बाद जो भी राय बनेगी, उसे शाम को सीएम अशोक गहलोत के समक्ष रखा जाएगा। फिर सीएम जो निर्णय लेंगे, वह फाइनल होगा, बता दिया जाएगा। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज दूसरे दिन भी बीस से अधिक नये मामले सामने आए। चिकत्सिा विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को 23 नये मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में एक की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 18 मामले जयपुर में सामने आए। अजमेर में चार एवं अलवर में एक नया मामला सामने आया। इससे राजधानी जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 92 पहुंच गई जबकि पूरे प्रदेश में 136 सक्रिय मरीज हैं। जयपुर के अलावा अजमेर में 14, अलवर में दस, नागौर में नौ, उदयपुर, पाली एवं जैसलमेर में दो-दो तथा कोटा, जोधपुर, बारां, बाड़मेर एवं बीकानेर में एक-एक सक्रिय मरीज हैं। 

टिप्पणियाँ

Popular Post