जदयू के 15 साल बेमिसाल या नाकामयाबी का जश्न-ए-फेल्योर,तेजस्वी ने दागे सवाल

 


बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के 16 साल पूरे होने पर जदयू द्वारा राज्यस्तरीय कार्यक्रम किया गया है। जदयू के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत सभी नेता अलग अलग जिलों में जाकर सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जदयू के नेता लोगों को यह बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने सीएम रहते उनके लिए क्या क्या किया। इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है, "समावेशी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिशाल।" लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के इस आयोजन को जश्न-ए-फेल्योर करार देते हुए सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है।अपने ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पेज पर इसकी जानकारा देते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नाकामयाब सीएम और सरकार को सबसे फिसड्डी सरकार बताया है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश  कुमार से 21 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं तो इन सवालों का उत्तर अवश्य देंगे।


1. नीतीश कुमार बिहार की 60 फीसदी आबादी अर्थात युवाओं को जवाब दें- उनके 16 वर्षों के शासन के बाद भी आज बिहार पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों बना हुआ है? क्यों युवाओं को अपनी योग्यता और शिक्षा के नीचे जाकर दूसरे प्रदेशों में अपमानित होकर काम ढूंढने पर विवश होना पड़ता है? 

टिप्पणियाँ