पंजाब: नवोदय स्कूल में कोरोना अटैक, 13 छात्रों सहित 23 लोग मिले पॉजिटिव

 


 पंजाब के मुक्तसर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 छात्रों समेत कुल 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरीजों के मिलने के बाद स्कूल और पास के मोहल्ले को कोविड कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मुक्तसर के सिविल सर्जन रंजू सिंगला ने कहा कि बीते सप्ताह एक छात्र कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद अन्य स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें 13 और छात्र संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

 अब तक कुल 14 संक्रमित छात्रों में से 12 लड़कियांहैं। इन सभी को स्कूल के हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हेल्थ टीम ने कुल 400 लोगों का टेस्ट लिया था, जिनमें से ये लोग संक्रमित मिले हैं। देश भर में स्कूल और कॉलेजों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर कोरोना विस्फोट की स्थिति देखने को मिली है। मंगलवार को ही जयपुर के भी एक स्कूल में 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बठिंडा के बीच चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. टीएस ढिल्लो ने कहा कि रामपुरा फूल मोहल्ले के 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये लोग कहींसे यात्रा कर लौटे थे।ढिल्लो ने कहा कि परिवार ने हाल ही में कुछ जगहों की यात्रा की थी। 

यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर वे कहां संक्रमित हुए थे। मरीजों को हमने सलाह दी है कि वे होम आइसोलेशन में ही रहें। फिलहाल बठिंडा जिले में कोरोना के 20 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा मंगलवार को एक मरीज की मौत भी हो गई थी। इस बीच फरीदकोट जिले में भी 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा मानसा जिले में एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि देश भर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 9 हजार केस मिले हैं। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए 1 लाख 11 हजार ही रह गई है।

टिप्पणियाँ

Popular Post