संकल्प से हारेगा कोरोना,टीके को लेकर अफवाहों से बचेः विक़ार अहमद खा चेयरमैन प्रतिनिधि




बदायूं/ सैदपुर / देश के अन्दर बेखौफ फैल चुके कोरोना के खौफ से हर कोई डरा हुआ है। कोरोना के कहर से तकरीबन एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और  ये अपने रूप बदल रहा है,ऐसे में सरकार हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करना चाह रही है,लेकिन कैसे जब तक आप का सहयोग नहीं होगा तब तक कुछ भी संभव नहीं है ? अब कोरोना शहर से चलता हुआ गांव की तरफ अपने पैर पसार रहा है इसी वजह से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों को गोद लेने की बात कही थी। इसका मतलब ये नहीं कि गांव में स्वास्थ सेवा या स्वास्थ कर्मी अपना दायित्व सही से नहीं निभा रहे हैं वल्कि इसके पीछे सरकार का मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन प्रतिनिधि के माध्यम से लोग जागरूक होंगे और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवायेंगे , लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं आ पा रहे हैं। वहीं आज नगर क्षेत्र समिति की चेयरमैन आयशा विक़ार खां ने भी क्षेत्र के लोगों से आहवान करते हुये कहा है कि, कोरोना टीके को लेकर लोग अपने दिलों में कोई संशय, भ्रम न पालें किसी तरह की अफवाहों पर गौर न करें उन्होंने कहा कि मैने अपने  पूरे परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाई है इसलिए आप डर और अफवाहों से हटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका लगवाकर एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दें, जिससे आपकी नगर क्षेत्र समिति एक आदर्श नगर क्षेत्र समिति बन सके। 


सभार- ज़ीशान अहमद सिद्दिक़ी

टिप्पणियाँ

Popular Post