समाज सेवी अनिल कक्कड़ ने मसूरी पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौपा शिकायती पत्र,मंत्री ने दिये जांच के आदेश

देहरादून/ मसूरी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा की जा रही अनियमितताओं से स्थानीय लोगों में खासा रोष है। आपको बता दें कि काफी लम्बे अर्से से अनुज गुप्ता द्वारा सरकारी सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द कर अपने व अपने परिवार को लाभ पहुंचाया जा रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोंगों ने शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों से करी थी लेकिन अपने रसूख और आला अधिकारियों से संठ-गांठ का फायदा उठाते हुये अनुज गुप्ता ने उन सभी शिकायतों को ठंडे बस्ते मे डलवा दिया। जानकारी के मुताबिक पालिकाध्यक्ष ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुये सरकारी कार्यों में भी हेर फेर करके अपने चहेतों को धनलाभ पहुंचाया है जिससे सरकार के राजस्व को करोड़ों रूपये का नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि समाजसेवी अनिल कक्कड़ ने मसूरी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा किये जा रहे गैरकानूनी कार्यों की बावत एक शिकायती पत्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौपा है जिस पर संज्ञान लेते हुये कैबिनेट मंत्री ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ शिकायती पत्र पर एस.डी.एम को जांच के आदेश दिये हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि कैबिनेट मंत्री की जांच के आदेश पर अघिकारी गम्भीर होंगे या फिर अनुज गुप्ता का रसूख अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री के सिर चढ़कर बोलेगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post