देश में रिकवरी दर 94.3 प्रतिशत, सिर्फ 209 जिलों में 100 से अधिक नए मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के ताजा मामले को लेकर जानकारी दी। लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, वे अब 1 लाख से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 86,498 मामले देश में दर्ज़ किए गए। यह 3 अप्रैल के बाद अब तक एक दिन के सबसे कम मामले हैं। उन्होंने कहा कि 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 209 रह गए हैं। ANI @ANI 86,498 cases have been reported in last 24 hours. Almost 79% decline in cases, since highest reported peak in daily new cases. Last week, 33% decline was seen in overall reported cases. 322 districts have seen decline in daily cases in last one month: Lav Agrawal, JS, Health Min
लव अग्रवाल ने आगे कहा कि 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.3% हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं। हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज़ किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है। पिछले एक सप्ताह में मामलों की संख्या में 33% की गिरावट और सक्रिय मामलों में 65% की कमी आई है। 5% से कम सकारात्मकता वाले 15 राज्य हैं। कोविड-19 के नए मामलों में काफी कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है, सात मई के चरम के मुकाबले आंकड़ों में लगभग 79 प्रतिशत की कमी आई है। ीसरी लहर की आशंका पर बोलते हुए एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैश्विक या भारतीय किसी भी डेटा में बच्चों के अधिक प्रभावित होने का कोई अवलोकन नहीं किया गया है। दूसरी लहर में भी जो बच्चे संक्रमित थे, उन्हें हल्की बीमारी या सह-रुग्णता थी। मुझे नहीं लगता कि हमें भविष्य में बच्चों में गंभीर संक्रमण होगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post