कोरोना टीकाकरण से जम रहे खून के थक्के के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक

  

 लंदन /  आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। आयरलैंड के उप प्रमुख चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. रोनन ग्लिन ने बताया कि नॉर्वे में चिकित्सकीय एजेंसी ने ‘एस्ट्राजेनेका’ टीका लगाए जाने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामलों की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की रविवार को सिफारिश की गई। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध हैं, लेकिन एहतियातन रोक लगाई गई है।ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘वह स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपने कोविड-19 टीके का इस्तेमाल सुरक्षित होने को लेकर आश्वस्त करना चाहती है। लोगों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मामले की समीक्षा की जा रही है, लेकिन उपलब्ध साक्ष्य इस बात की पुष्टि नहीं करते कि इन मामलों का कारण टीका लगाया जाना है।’’ इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपीय संघ के चिकित्सकीय नियामक ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है।


Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post