मंगलौर पहुंचे हजारों किसान, किसान महापंचायत को नरेश टिकैत करेंगे संबोधित

कृषि कानूनों के विरोध में रुड़की की गुड़ मंडी में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों किसान कारों और ट्रैक्टरों से गुड़ मंडी पहुंच चुके हैं। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष नरेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे।इस दौरान किसी भी राजनीति दल के नेताओं को मंच साझा नहीं करने दिया जाएगा। इसमें सिर्फ किसान अपनी ताकत दिखाएंगे। इससे पहले किसान संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क किया और महापंचायत में पहुंचने की अपील की थी। महापंचायत में आज किसान आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि सभी किसान संगठन एकजुट है और महापंचायत में राज्य के किसान अपना वजूद दिखाएंगे।उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है और आगामी छह फरवरी को संयुक्त रूप से जगह-जगह रास्ते बंद कर विरोध दर्ज कराएंगे। भाकियू (टिकैत) के प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, किसान आंदोलन जारी रहेगा। सभी किसान संगठनों की ओर से महापंचायत के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। यूपी से भी किसानो पहुंचे उत्तराखंड के अलावा यूपी से भी हजारों किसान महापंचायत में भाग लेने पहुंचे हैं। महापंचायत को लेकर भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों से जनसंपर्क किया था। महापंचायत में उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से आंदोलन और बल मिलेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसपी देहात ने संभाली कमान कृषि कानूनों के विरोध में आज होने वाली महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। आज यहां दो सीओ, छह एसओ, डेढ़ कंपनी पीएसी और मंगलौर समेत आसपास के थानों व कोतवाली का पुलिस स्टाफ तैनात  है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post