यूपी मे आज लग रहा MSME लोन मेला, इस अवसर पर योगी सरकार देगी बड़ी खुशखबरी


लखनऊ / आज यूपी में एमएसएमई लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई एमएसएमई के साथ-साथ पूर्व स्थापित इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अन्तर्गत ऋण वितरित करेंगे।वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक तीन चरणों में एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है।

 

अब इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कुल 3,54,825 इकाइयों को 10,390 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 3,24,911 नई एमएसएमई इकाइयों को 9,074 करोड़ रुपए तथा पूर्व स्थापित 29,914 इकाइयों को ‘आत्मनिर्भर भारत योजना’ के अन्तर्गत 1,316 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर मुम्बई में निवेशकों, उद्यमियों तथा उद्योगपतियों को निवेश के लिए राज्य में आमंत्रित करते हुए कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है।राज्य सरकार आपको सुरक्षा, सम्मान और उद्योग स्थापना का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगी।

 

Sources: UP Patrika

टिप्पणियाँ