पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार में किसान घाट पर करेंगे मौन साधना


 



पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में गंगा किनारे किसान घाट पर गुरुवार दोपहर दो बजे से तीन बजे तक मौन साधना करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार पर पर्याप्त धन नहीं देने का आरोप लगाया है।




 


 देहरादून / पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत कुंभ के लिए कम धन देने के मुद्दे को लेकर हरिद्वार में गंगा किनारे किसान घाट पर गुरुवार दोपहर दो बजे से तीन बजे तक मौन साधना करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार पर पर्याप्त धन नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज और उज्जैन कुंभ के मुकाबले हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ के लिए बहुत कम धन आवंटित किया गया है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेसजनों से भी अनुरोध किया है कि वे उनके उक्त कार्यक्रम में शामिल न हों। यह उनका एकांगी कार्यक्रम है, लिहाजा इसमें आने का कष्ट न करें। 


प्रीतम राम और हरीश रावत  बलराम: धीरेंद्र प्रताप


प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के भीतर खींचतान को गैर जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह राम हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बलराम हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रदेश में पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं। वहीं प्रीतम सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विश्वास का प्रतीक और उनके प्रतिनिधि हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की जा रही टिप्पणियों पर क्षोभ व्यक्त किया। 


 


SOURCES:AgencyNews



टिप्पणियाँ