दो घंटे में हो रही दो सौ लोगों की कोरोना जांच



प्रशासन के निर्देश पर डिपो चौराहे पर रोज कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। पुलिस का सहयोग नहीं होने की वजह से दिल्ली से आने वाले मरीजों की बजाय आसपास के लोगों का ही टेस्ट कराया जा रहा है। लक्ष्य पूरा करने को औपचारिक तरीके से टेस्ट किया जा रहा है। आलम यह है कि लगभग डेढ़ से दो घंटे में दो सौ मरीजों लोगों का कोरोना टेस्ट कर दिया जा रहा है।




बदायूं  /  प्रशासन के निर्देश पर डिपो चौराहे पर रोज कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। पुलिस का सहयोग नहीं होने की वजह से दिल्ली से आने वाले मरीजों की बजाय आसपास के लोगों का ही टेस्ट कराया जा रहा है। लक्ष्य पूरा करने को औपचारिक तरीके से टेस्ट किया जा रहा है। आलम यह है कि लगभग डेढ़ से दो घंटे में दो सौ मरीजों लोगों का कोरोना टेस्ट कर दिया जा रहा है। बुधवार को एक व्यक्ति के टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।


डिपो चौराहे पर रोज दिल्ली से आने वाले दो सौ यात्रियों के कोरोना का टेस्ट कराने का निर्देश है। दिल्ली से आने वाले यात्रियों की बजाय आसपास के लोगों को ही पकड़कर जांच कराई जा रही है। आसपास के कस्बों में जाने वाले लोगों को ही पकड़कर टेस्ट करा दिया जाता है। टेस्ट करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होमगार्डों का सहयोग लेते हैं। जो बसों का इंतजार करते या पास से गुजरने वाले लोगों को रोकते हैं। तो वह धक्का देकर चले जाते हैं। कहते हैं कि हमें कोई जरूरत नहीं है टेस्ट कराने की। ऐसे में प्रशासन की मंशा पूरी होती नजर नहीं आ रही। पास में ही पुलिस चौकी होने के बाद भी सहयोग नहीं मिल रहा। अगर सख्ती बरती जाए तो नियमानुसार रोडवेज बसों से आने वालों का टेस्ट कराया जा सकेगा। दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए रोडवेज डिपो पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है। सीएमओ को सख्ती से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। अगर जांच में खानापूरी की जा रही है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


- कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी


जिले में 1486 निगेटिव, 22 निकले कोरोना पॉजिटिव


बदायूं  जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने की एक बार फिर रिपोर्ट आई है। बुधवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि जिले भर में 1565 लोगों की सैंपलिग की गई और 1508 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 1486 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 22 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें जगत ब्लॉक में दो, अंबियापुर में छह, आसफपुर एक, म्याऊं ब्लॉक में आठ संक्रमित पाए गए। एक बरेली और एक शाहजहांपुर के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही सिविल लाइंस में दो, चौबे मुहल्ला में एक संक्रमित निकला है। संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की सूची भी बनवाई जा रही है, जिससे सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोग इसके शुरुआती समय जैसी ही सतर्कता बरते। बिना मास्क बाहर नहीं निकले। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।


 


Sources:JNN



टिप्पणियाँ

Popular Post