यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में किया गया बड़ा बदलाव


लखनऊ / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ प्रदेश के अन्य स्कूलों में भी पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है। न स्कूल खुले न आनलाइन ही बच्चों को शिक्षा मिल पाई है। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का पाठ्यक्रम एक बार फिर 10 से 15 प्रतिशत तक कम किया जाएगा। इसको लेकर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है।

 

आपको बता दें उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का कहना है कि पाठ्यक्रम कम करने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।मार्च से अप्रैल के बीच परीक्षा डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा-2021 मार्च से अप्रैल के बीच कराई जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम इसी महीने घोषित किया जाएगा।

 

Sources:UP Patrika

टिप्पणियाँ