खुद को पुलिसकर्मी बताकर शातिर ने महिला से ठगे कंगन और सोने की चेन



देहरादून में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक शातिर ने महिला से कंगन और सोने की चेन ठग ली। शिकयत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली पटेल नगर में बंजारावाला की है।




 


देहरादून / खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक शातिर ने महिला से कंगन और सोने की चेन ठग ली। शिकयत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली पटेल नगर में बंजारावाला की है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे 64 वर्षीय विमला देवी मंदिर से घर आ रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने बुजुर्ग महिला को रोका और कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। इसलिए आप अपने कड़े व उतार दो। शातिर ने बुजुर्ग महिला के कड़े और चेन एक अखबार के अंदर रख लिए, जबकि थोड़ी देर बाद दूसरे हाथ में पकड़े हुए नकली कड़े व चेन महिला को पकड़ा दिए और फरार हो गए। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पटेल नगर कोतवाली को दी। पटेल नगर कोतवाली के इंचार्ज प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।


सट्टे की पर्ची समेत  एक गिरफ्तार



 

कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने सट्टे की पर्ची समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि मानपुर निवासी अनिल क्षेत्र में सट्टा लगवाने का काम कर रहा है। बताया कि शिकायत पर अनिल की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सट्टे की पर्चियां व सात हजार सात सौ रुपये बरामद हो गए। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


 


Sources:JNN



टिप्पणियाँ

Popular Post