प्रशासनिक और कृषि अधिकारियों ने बीज.कीटनाशक 34 दुकानों पर मारे छापे



बीज और कीटनाशकों की बिक्री में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिलेभर में 23 दुकानों पर छापा मारकर 21 नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


बदायूं  / बीज और कीटनाशकों की बिक्री में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिलेभर में 23 दुकानों पर छापा मारकर 21 नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




नकली बीज और कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतें शासन तक पहुंची हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र की कंपनी का धान का बीज खरीदकर सैकड़ों किसानों को भारी नुकसान हुआ था। इस मामले में बीज कंपनी समेत 14 बीज विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने सहसवान में उप जिलाधिकारी लाल बहादुर के साथ बीज और कीटनाशकों की दुकानों पर छापा मारकर नमूने लिए। इसके अलावा उप कृषि निदेशक डा.रामवीर कटारा ने सदर तहसील और दातागंज तहसील क्षेत्र में दुकानों पर छापा मारा, जबकि जिला कृषि अधिकारी की टीम ने बिसौली तहसील क्षेत्र में छापामारी कर बीज और कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी तहसीलों के एसडीएम भी छापेमारी में शामिल हुए। इससे जिले में बीज और कीटनाशक बेचने वाले दुकानदारों में भी खलबली रही। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में 23 दुकानों पर छापा मारा गया। संदिग्ध दिखने वाले 21 कीटनाशक और बीज का नमूना लिया गया है। नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है। छापामारी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। उनके माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।


 


Sources:जेएनएन, 



टिप्पणियाँ