दु:खद हादसा : दुगड्डा से दिल्ली जा रही एक कार पानी के सैलाब में बही। दिल्ली निवासी चालक की मौत, दो लापता

 


कोटद्वार। आज दुगड्डा से दिल्ली जा रही एक कार के सड़क पर आए पानी के सैलाब में बहने से दिल्ली निवासी चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार दो अन्य लोग लापता हैं। इस दुखद घटना से एक बार फिर पहाड़ों में प्राकृतिक आपदा का खौफ और बढ़ गया है। इससे पहले रविवार रात्रि को पिथौरागढ़ जनपद में भी बादल फटने और भूस्खलन के कारण छह मकान ध्वस्त होने के साथ ही उसमें 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।



ड्राइवर दुगड्डा में सवारियां छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी अचानक सड़क पर मलबे के साथ पानी का सैलाब आने के कारण उनकी कार बह गई। जैसे उक्त कार पानी और मलबे के साथ बही, उसके पीछे चल रहे अन्य वाहनों में बैठे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अपने स्तर से ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।



सूचना पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से पानी और मलबे के बीच फंसी कार से दिल्ली आरकेपुरम निवासी चालक भूपेंद्र सिंह को बाहर निकाला। हालांकि उसकी हालत तब नाजुक थी और वह मात्र इतना ही बता पाया कि वह बुकिंग में दिल्ली से सवारियां छोडऩे के लिए दुगड्डा आया था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।



टिप्पणियाँ

Popular Post