धोखाधड़ी से केदारनाथ यात्रियों को ले जाते ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज, मामला सामने आने पर पुलिस ने बैरियर पर चेकिंग बढ़ाई


ऋषिकेश/ उत्तराखंड की आईडी पर ई पास लेकर दिल्ली से यात्रियों को केदारनाथ ले जाते हुए ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


         मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार सोमवार को पुलिस बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। देखा उसमें चार लोग बैठे हुए हैं। जांच की गई तो पता चला कि दिल्ली के ड्राइवर सेन पाल का ड्राइविंग लाइसेंस हरिद्वार के पते पर बना हुआ है। जिसके आधार पर ड्राइवर ने यात्रियों को केदारनाथ जाने के लिए देवस्थानम बोर्ड से पास बनवा लिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के साथ अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बैरियर पर चेकिंग भी तेज कर दी है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post