बिग ब्रेकिंग: पत्रकार राजीव गौड़ की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक। अवैध खनन पर खुलासे के कारण हुई थी एफआईआर


उत्तराखंड में कोटद्वार के पत्रकार राजीव गौड़ की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। गौरतलब है कि, कोटद्वार के पत्रकार राजीव को कोटद्वार में अवैध खनन लाइव कवरेज कर रहे थे। इस दौरान अवैध खनन मे लिप्त खनन माफिया ने पत्रकार राजीव गौड़ और उनके साथी मुजीब नैथानी पर जानलेवा हमला कर दिया था। जबकि पत्रकार राजीव गौड़ पुलिस को पहले से ही सूचना देकर कवरेज के लिए गए थे। चोटिल होकर जब पत्रकार राजीव गौड़ और मुजीब नैथानी हमलावरों के खिलाफ कोटद्वार थाने में गए तो अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की तथा साधारण धाराओं में मुकदमा लिख दिया। लेकिन देर रात अवैध खनन करने वालों की तहरीर पर पत्रकार राजीव गौड़ और मुजीब नैथानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। तभी से पत्रकार गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट की शरण में चले गए थे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ