चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते पकड़ा गया, घर और दफ्तर में तलाशी

 


लक्सर :  चकबंदी लेखपाल सुभाष कुमार को विजिलेंस टीम ने  20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी लेखपाल भूमि सीमा में संशोधन के नाम पर पीड़ित से यह धनराशि मांग रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस ने सुभाष कुमार के आवास और कार्यालय में भी तलाशी शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष कुमार वर्तमान में चकबंदी लेखपाल होने के साथ-साथ कानूनगो का कार्यभार भी संभाल रहा था। लक्सर निवासी एक पीड़ित को अपनी भूमि की सीमा में संशोधन कराना था, जिसके लिए वह कई बार चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट चुका था। दो दिन पहले पीड़ित की मुलाकात सुभाष कुमार से हुई, जहां सुभाष ने काम के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में यह राशि घटाकर 20 हजार रुपये तय की गई।

पीड़ित ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का निर्णय लिया और विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। तय योजना के तहत शुक्रवार को पीड़ित रिश्वत की राशि लेकर कार्यालय पहुँचा, जहाँ पहले से तैनात विजिलेंस की ट्रैप टीम ने सुभाष कुमार को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास और कार्यस्थल पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

विजिलेंस निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि छानबीन जारी है और बरामद सामग्री की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की नीति सख्त है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ