बसपा कार्यकर्ताओं का  छलका दर्द, सुनाई खरी-खरी

 


 


 


 



हरिद्वार/ पार्टी पदाधिकारियों के सामने ही बसपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की कार्यशैली की पोल खोल दी। भरी सभा में कार्यकर्ताओं के दिल का दर्द छलक उठा तो नेताओं को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। किसी ने केवल चुनाव के दौरान नेताओं के सक्रिय होने और कार्यकर्ताओं को तरजीह देने के आरोप लगाए तो कोई उपेक्षा से खिन्न नजर आया। आरोप.प्रत्यारोप के बीच वरिष्ठ नेता रूठे कार्यकर्ताओं को मनाते नजर आए और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में जोन प्रभारी हरिद्वार डॉण् एसपी बावरा, जोन प्रभारी प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें 15 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर जोन प्रभारी डॉण् एसपी बावरा ने कहा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी संगठन की मजबूती को अपने सुझाव लिखित रुप में दें। इसे प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर उस पर अमल करने को प्रभावी कदम उठाया जाएगा। मतभेदों को भुलाकर पार्टी को मजबूत बनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी खड़ा न करने और बैठक में कार्यकर्ताओं की बहुत कम उपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए। 


टिप्पणियाँ