सी.ए.ए. की लपटों ने  रेलवे को पहुंचाया 80 करोड़ का नुकसान, उपद्रवियों से सरकार वसूलेगी कीमत


नई दिल्ली/नागरिकता कानून संशोधन ,सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान रेलवे की 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां नष्ट हो गईं और अब विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उपद्रवियों से इसकी कीमत वसूलेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी दी है। रेलवे सुरक्षा बल ,आरपीएफ, के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान बंगाल में और पूर्वी रेलवे को हुआ है। कुल नुकसान का यह करीब 80 फीसद, 72.19 करोड़ रुपये है। नुकसान के मामले में दक्षिण.पूर्व रेलवे दूसरे नंबर पर और उसके बाद उत्तर.पूर्व फ्रंटियर रेलवे का नंबर है। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि पूर्वी रेलवे का बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल में पड़ता है और सबसे ज्यादा नुकसान इसी जोन को हुआ है। उन्होंने बताया कि बंगाल में हावड़ा, सियालदह और मालदा सबेस ज्यादा प्रभावित इलाके रहे।


टिप्पणियाँ

Popular Post