सम्मोहित कर जेवरात की ठगी करने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार

 



देहरादून ,बसंत विहार थाना पुलिस ने बुजुर्गों को लालच देकर ठगी और सम्मोहित करने के आरोप में अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य (ढाबा संचालक) को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। आरोपी बुजुर्गों को गिफ्ट देकर और जेवरात बड़े साइज के बनाने का झांसा देकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जेवरात और वारदात में प्रयुक्त स्कूटर बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि माया सिंह पत्नी स्व. हरस्वरूप निवासी-849 इन्द्रानगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि 3 नवंबर को सुविधा मार्केट के पास सफेद स्कूटर पर सवार दो युवकों ने महिला को बातों में उलझा दिया। युवकों ने महिला के हाथों से दो सोने की चूडिय़ां लेकर बड़े साइज का बनाकर देने का झांसा दिया। आरोपी जेवरात लेकर फरार हो गए। इससे पहले 11 अक्टूबर को भी जेपी जैन निवासी 309 चमन विहार निरंजनपुर के साथ भी धोखाधड़ी की गई। बताया कि जीएमएस रोड पर ठगों ने जेपी जैन को रुकवाकर बातचीत की। आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि उनके आशीर्वाद से वह दोनों धनवान बन गए हैं। उन्होंने मोबाइल गिफ्ट में देते हुए जेपी जैन के हाथ में अंगूठी देखकर उसे बड़ा बनाकर देने की बात कही। इस झांसे में आकर जेपीजैन ने ठगों को अंगूठी दे दी और आरोपी फरार हो गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही घटनावाले दिन होटलों में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। दो संदिग्ध युवकों के बारे में जानकारी मिली,जिसके बाद पता चला कि आरोपी मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के रहने वाले हैं। उप्र पुलिस से संपर्क कर मेरठ क्षेत्र से मुख्य आरोपी मो. वसीम पुत्र ईस्माइल निवासी घासमंडी कस्बा लाबड़ा थाना इंचोली मेरठ उप्र को स्कूटर समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कंगन व अगूंठी बरामद की गई। आरोपी के साथी मो. अमान पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम चोपला, कस्बा लाबड़ा थाना इंचोली मेरठ के घर दबिश दी गई। आरोपी घर से फरार मिला। आरोपी के पास से सोने का कंगन और अंगूठी बरामद की गई है। बताया कि आरोपी वसीम का मेरठ में मलिक ढाबा है। बताया कि आरोपी को कोर्टमें पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
0


टिप्पणियाँ

Popular Post