लता मंगेशकर की हालत में थोड़ा सुधार- डॉक्टर

 



पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम ;जीवन रक्षक प्रणाली, पर रखा गया है। आज सुबह अस्पताल की ओर से कोई हेल्थ अपडेट जारी नहीं किया गया है लेकिन अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया है. लता जी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी सेहत में धीरे.धीरे सुधार हो रहा है लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं हैं।
लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतित समदानी ने बताया लता जी फिलहाल निमोनिया, दिल की समस्याओं और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। जब तक उनका संक्रमण नियंत्रण में नहीं आता हम कुछ नहीं कर सकते। उनका संक्रमण से बाहर आना जरूरी है। इस समय कुछ भी कहना मुश्किल है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। मंगलवार को डॉक्टर प्रतित समदानी ने पीटीआई से बातचीत में बताया था. उनकी हालत में धीरे.धीरे उनकी सुधार हो रहा है। उनके पैरामीटर अच्छे हैं। लताजी की अस्पताल से छुट्टी होने और घर आने पर हम सभी को अपडेट देंगे। हम अनुरोध करते हैं कि उन्हें थोड़ा समय दें और निजता का ध्यान रखें। 90 वर्षीय गायिका को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


टिप्पणियाँ

Popular Post