पर्यावरण संरक्षण के साथ समाजिक चेतना का मिला संदेश, हरेला पर्व पर आयोजन
हरबर्टपुर : बीडीएम स्कूल में हरेला पर्व इस वर्ष बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गौरव के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर जन-जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई 2025 को हुई, जब विद्यालय परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीरू देवी, एसडीएम विकासनगर श्री विनोद कुमार, तहसीलदार श्री विवेक राजौरी, सहायक जिला चिकित्साधिकारी डॉ. जोशी, हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज श्री सनोज कुमार तथा विद्यालय प्रबंधक श्री संजय गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके पश्चात विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। इस समारोह में छात्रों को छात्र नेतृत्व के लिए हेड बॉय और हेड गर्ल के पद की शपथ दिलाई गई।
तहसीलदार श्री विवेक राजौरी ने शपथ ग्रहण कराते हुए छात्रों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी, वहीं सहायक जिला चिकित्साधिकारी डॉ. जोशी ने उन्हें बैच पहनाकर कार्यभार सौंपा। उन्होंने छात्रों को नेतृत्व के मायने समझाते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी केवल पद की नहीं, बल्कि अनुकरणीय आचरण की भी होती है। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज श्री सनोज कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को भीतर से खोखला कर देता है। इसके समर्थन में एसडीएम श्री विनोद कुमार ने नशे के सामाजिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की।
दूसरे दिन 16 जुलाई को कार्यक्रम का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष रूप से अधिवक्ता श्री नरेश कुमार (राज्य मीडिया प्रभारी, उत्तराखंड एवं भारतीय किसान संघ एकता शक्ति, उत्तराखंड), श्री सनोज सिंह (ब्यूरो चीफ,A to Z न्यज चैनल), विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय गर्ग और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण संरक्षण को समय की आवश्यकता बताते हुए छात्रों और स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हरेला केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि संस्कारों और समाजसेवा की भावना को विकसित करने का माध्यम भी है। कार्यक्रम में श्री कार्तिक गर्ग, गीतिका गर्ग, श्री सतपाल सिंह, लक्ष्मी जी, स्वाति जी, खुशबू जी, पूजा जी, अंजली जी, दिव्या जी, पूर्वांशी जी, रुकमणी जी और हिमानी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
दो दिन तक चले इस आयोजन में न केवल पौधरोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव मनाया गया, बल्कि सामाजिक चेतना, पर्यावरणीय जागरूकता और नेतृत्व की भावना को भी प्रमुखता दी गई। यह आयोजन रबटपुर क्षेत्र के लिए प्रेरणास्पद रहा और आने वाले समय में अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक मिसाल बनेगा।
टिप्पणियाँ