उत्तराखंड: न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम में भाजपा विधायक और कांग्रेस नेता के बीच हाथापाई 

 


 रुद्रपुर  /  आंबेडकर पार्क में आयोजित एक न्यूज चैनल के लाइव शो के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विवाद न थमने पर कार्यक्रम बंद कर दिया गया।बुधवार शाम चैनल के लाइव शो में भाजपा विधायक राजकुमार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में लाइव डीबेट के दौरान भाजपाई व कांग्रेसी एंकर के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान अचानक विधायक ठुकराल और बेहड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई शुरू हो गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे भी चलाए, जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने एक दूसरे पर मारपीट, गाली गलौज और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। वहीं हंगामा न थमने पर कार्यक्रम बंद कर दिया गया।कोतवाल राठौर ने कहा कि लाइव डिबेट के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया था, लेकिन किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। विधायक ने कार्यक्रम के बीच में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज की। विधायक के भाई ने भी हमारे कार्यकर्ताओं से अभद्रता और मारपीट की है। उन्होंने न्यूज चैनल के कार्यक्रम की गरिमा को भंग किया। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।

-तिलकराज बेहड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी। इससे पूर्व भी कई बार वह इस तरह की हरकतें कर चुका है, जिससे कार्यक्रम का माहौल बिगड़ने से कहासुनी हो गई, लेकिन मेरे ऊपर लगाए गए मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं।

-राजकुमार ठुकराल, विधायक



टिप्पणियाँ

Popular Post