मलाला यूसुफजई की शादी पर पुराना बयान हुआ वायरल, ट्विटर यूजर्स ने बुरी तरह किया ट्रोल और बनाए मीम्स

  


तालिबान के खिलाफ अपनी आवाज बुंलद करने वाली मलाला यूसुफजई ने एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हुई है। हमेशा से लड़कियों की शिक्षा के विरोध में रहने वाला तालिबान का वर्चस्व अब पूरे अफगानिस्तान में फैल गया है। बता दें कि, साल 2012 में तालिबानी ने मलाला के सिर पर गोली मारी थी क्योकि मलाला ने लड़कियों के स्कूल जाने के लिए अपनी आवाज उठाई थी।

 मलाला का इलाज ब्रिटेन में हुआ और देश-विदेश की दुआओं के बाद वह स्वस्थ अपने घर वापस लौटीं और साल 2014 में यूसुफजई नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनीं।नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के महाप्रबंधक उच्च प्रदर्शन से शादी की है। 24 वर्षीय मलाला ने अपनी शादी की तस्वीरें भी अपलोड कीं, जहां बहुत से लोगों ने नवविवाहितों की तस्वीरों को पसंद किया है और उन्हें शुभकामनाए भी दी। मलाला यूसुफजई ने तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है। मैं और असर जीवनभर के साथी बन गए हैं। 

हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह किया। हमें आशीर्वाद दीजिए। हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं।’’ जानकारी के लिए बता दें कि,  जून में  ब्रिटिश मैगजीन वोग से बात करते हुए मलाला ने शादी को लेकर एक टिप्पणी कि थी जो कि अब काफी वायरल हो रही है। मलाला ने कहा था कि, 'मुझे अब भी समझ नहीं आता कि लोगों को शादी क्यों करनी पड़ती है। यदि आप अपने जीवन में एक व्यक्ति चाहते हैं, तो आपको शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करने की क्या ज़रूरत है, यह सिर्फ एक साझेदारी क्यों नहीं हो सकती? अब इस कमेंट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने मलाला को बुरी तरह ट्रोल किया और कई मीम्स भी बनाए है। 


टिप्पणियाँ