युद्धाभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर होने की संभावना, 12 चीनी सैनिकों की हुई मौत: सूत्र

  


बीजिंग /   वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास युध्याभ्यास के दौरान चीनी मिसाइल मिसफायर हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिसफायर हुई मिसाइल पीएलए के एक ट्रक से जा टकराई। जिसकी वजह से धमाका हुआ और 12 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई।  चीनी सेना का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, भारत ने एलओसी पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है और पहले से ज्यादा ताकतवर स्थिति पर पहुंच गया है लेकिन चीन से बेहतर नहीं है। इतना ही नहीं चीन ने यहां तक कहा कि कोरोना काल में भारत में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली था, जिसके बाद से वह हाई एल्टीट्यूड वाले इलाके में अपने सैनिकों के लिए भरपूर बंदोबस्त नहीं कर पा रहा होगा।आपको बता दें कि सैनिकों की ऑक्सीजन का कोटा नागरिकों के कोटे से अलग होता है। ऐसे में सैनिकों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई है और न होगी। वहीं हाल ही में भारत ने एलओसी के पास युध्याभ्यास कर पड़ोसी मुल्क को यह दर्शा दिया है कि हम तैयार हैं। वहीं चीन ने भी एलएसी के पास युध्याभ्यास किया है लेकिन वो उन्हीं के लिए काफी महंगा साबित हुआ है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक में धमाका होने की वजह से 12 चीनी सैनिकों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि चीन की मिसाइल अनियंत्रित हो गई और उन्हीं के ट्रक से जा टकराई। जिसकी वजह से ट्रक पलट गया और 12 सैनिकों की मौत हो गई।

Sources:Prabhashakshi Samachar

टिप्पणियाँ

Popular Post