मुंबई : 60 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में लगी भयानक आग, धुएं के बीच बालकनी से गिरता दिखा एक शख्स

 


मुंबई  /  मुंबई के लालबाग इलाके में एक निर्माणाधीन 60 मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले 19वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि इमारत से सिर्फ धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा था। आग करी रोड इलाके में मौजूद अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। बाद में महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी अविघ्न पार्क अपार्टमेंट पहुंचे और हालात का जायजा लिया। 


Mumbai | One person injured in fire at Avighna Park apartments, Curry Road: Fire Department Mayor Kishori Pednekar arrives at the incident site

Maharashtra Minister Aaditya Thackeray arrives at Avighna Park apartments, Curry Road where fire broke out this afternoon. One person succumbed to injuries




निर्माणाधीन इमारत होने के कारण इसमें फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। हालांकि, इमारत में कुछ मजदूरों के होने की आशंका जताई जा रही थी। दमकल विभाग के बचाव कार्य के दौरान एक शख्स इमारत की बालकनी में लटका हुआ दिखाई दिया। खुद को बचाने के लिए शख्स काफी देर तक लटका रहा, लेकिन बाद में वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस इमारत में आग लगी है वह आवासीय इलाके में है। इसके आसपास अन्य कई इमारतें भी मौजूद हैं। भले ही इमारत में ज्यादा लोग न हों, लेकिन आग से आसपास के अपार्टमेँट में रह रहे लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया।  

Sources:AmarUjala






आसपास की इमारत को खतरा

जिस इमारत में आग लगी है वह आवासीय इलाके में है। इसके आसपास अन्य कई इमारतें भी मौजूद हैं। भले ही इमारत में ज्यादा लोग न हों, लेकिन आग से आसपास के अपार्टमेँट में रह रहे लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया।  



टिप्पणियाँ