चकराता.मसूरी में हिमपात,औली में जमी पांच इंच बर्फ

मसूरी/औली/ पर्यटकों को लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार स्नो फाल का लुत्फ उठाने को मौका मिल ही गया। आपको बता दें कि धनोल्टी और चकराता की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं, जबकि मसूरी में भी हल्के हिमपात से सैलानियों के चेहरे खिल उठे। बुधवार को मौसम के करवट बदलने के बाद से पर्यटक को उम्मीद बंधने लगी कि मसूरी में भी हिमपात का आनन्द उठाने का वक्त नजदीक है। लिहाजा मसूरी से धनोल्टी के बीच की पहाड़ियां दिनभर पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं। एसएचओ मसूरी ने बताया किपर्यटकों की आमद को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। वहीं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में पांच इंज बर्फ जमी है, जिससे यहां पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। इससे होटल व्यवसायी भी बेहद उत्साहित हैं। कल धनोल्टी और मसूरी में हिमपात की सूचना मिलते ही सैकड़ों पर्यटकों ने बुराशंखंडा,धनोल्टी का रुख किया और हिमपात का आनंद लिया। मसूरी मालरोड व अन्य बाजार में हिमपात भले बेहद हल्का रहा हो लेकिन यहां पर्यटकों का तांता लगा रहा। धनोल्टी, बुरांशखंडा, आलू फार्म, बटवाधार, ड्यू प्वाइंट और सुवाखोली में जोरदार हिमपात हुआ है। वहीं मसूरी के लालटिब्बा, दूधली भदराज में भी हल्का हिमपात हुआ। Sources:Indian Idol

टिप्पणियाँ