पांच विधानसभाओं के चुनावी तारीखों का ऐलान, 2 मई को आएंगे नतीजे, तीन चरणों मे होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक इन राज्यों के चुनावी नतीजे कितने तारीख को आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को आएंगे। असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 1 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा। 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए मतदान होंगे। केरल में एक चरण में चुनाव होगा। 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
ANI @ANI Assam assembly elections to be held in 3 phases- 1st phase of polling- 27th March, second phase polling-1st April and third phase of polling-6th April; Date of counting 2nd May: CEC
इससे पहले चुनाव आयुक्त ने कहा कि चार विधानसभा चुनावों में 824 सीटों के लिए 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर करीब 18.68 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा। टीकाकरण से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बना है, चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को टीकाकरण अभियान के लिए अग्रिम मोर्चे का कर्मी घोषित किया गया है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post