UP के अमेठी में डबल डेकर बस पलटने से 25 लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर

अमेठी / उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास बृहस्पतिवार रात एक डबल डेकर बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक (मुसाफिरखाना) मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि आज़मगढ़ से दिल्ली जा रही एक बस जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास बीती रात पलट गई, इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए लखनऊ में ट्रामा सेंटर में भेजा गया है जबकि 23 लोगों का इलाजजगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक को नींद आ गई और इस वजह से हादसा हुआ। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ