पश्चिम बंगाल- दिहाड़ी श्रमिकों की ममता बनर्जी ने बढ़ाई मजदूरी,आचार संहिता लागू होने से मिनटों पहले फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से कुछ मिनटों पहले बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, अकुशल दिहाड़ी मजदूरों के लिए मजदूरी को 144 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपए करने की घोषणा की है। अर्द्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपए की बजाय 303 रुपए मिलेंगे, जबकि कुशल श्रमिकों को 404 रुपए देने की घोषणा की गई है।
Mamata Banerjee @MamataOfficial I am pleased to announce a HIKE in the wages of daily wage workers under WB Urban Employment Scheme: > To ₹202 per day from ₹144 earlier for unskilled labour > To ₹303 from ₹172 earlier for semi-skilled > ₹404 for skilled labour (new category introduced) ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी घोषणा से 56 हजार 500 श्रमिकों को फायदा होगा। इनमें 40,500 अकुशल, 8000 अर्धकुशल, और 8000 कुशल श्रमिक हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त वर्ष 21 और 22 के लिए बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post