उत्तराखंड में सेना के आठ जवानों समेत 31 नए मामले सामने आए


उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार राहतभरा संदेश दे रही है। अब तक राज्य में 80.79 फीसद ठीक हो चुके हैं। रविवार को भी 22 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इस बीच, सेना के आठ जवानों समेत 31 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी तक 3124 मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें 2524 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 530 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 28 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 42 लोगों की अब तक मौत हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 1634 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1606 की रिपोर्ट नेगेटिव और 31 पॉजिटिव हैं। देहरादून में सर्वाधिक 12 मामले आए हैं, जिनमें बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति अपने शहर जा चुका है। इसकी सूचना वहां के स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। नैनीताल में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें तीन दिल्ली, तीन मुंबई और एक व्यक्ति गुरुग्राम से लौटा है। ऊधमसिंहनगर जिले में महाराष्ट्र से लौटे दो और नोएडा से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post