हज 2021 में इस वर्ष चयनित हाजियो को दी जाएगी प्रार्थमिकता,,,शमीम आलम


रुड़की/कलियर/ उत्तराखंड हज कमेटी कार्यालय पिरान कलियर में हज कमेटी अध्यक्ष /राज्य मंत्री शमीम आलम व अधिशासी अधिकारी मो0 मिशम ने नियमानुसार सोसियल डिस्टनसिंग का पालन कर एक प्रेस वार्ता की ।प्रेस वार्ता के दौरान हज कमेटी अध्यक्ष शमीम आलम ने 2020 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी खुश खबरी देने का प्रयास किया।उन्होंने बताया कि जो हाजी कोरोना वाइरस की महामारी के चलते इस वर्ष हज यात्रा पर नही जा सके उन 1278 यात्रियों ओर बाकी प्रतीक्षा रत हाजियो को 2021 में भेजने के लिये राज्य सरकार व केंद्र सरकार संजीदगी से विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि बिना महरम के चयनित महिलाओ को सौ प्रतिशत भेजने के प्रयास हज कमेटी उत्तराखंड लगातार प्रयास कर रही कि 2020 में सभी चयनित व वेटिंग वाले हाजियो को हज यात्रा पर भेज जाएगा।जिसके लिये अल्पसंख्यक मंत्रालय,भारत सरकार तथा हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई से लगातार संपर्क कर प्रयासरत हैं।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी हज कमेटी मो0 मिशम ने बताया कि जिन हाजियो का पैसा जमा कराया गया था उनका पूरा पैसा जुलाई 2020 तक उनके खातों में भिजवा दिया जाएगा।ओर सभी हाजियो के पासपोर्ट वापिस कर दिये जायेंगे।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ